मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
रोटरी क्लब मोगा सिटी की ओर से रविवार सुबह आर्य समाज मंदिर मे शिक्षित होने वाले बच्चों को नोटबुक व रिफ्रेशमेंट वितरित की गई। कल्ब के चेयरमैन विजय मदान, अध्यक्ष रजिंदर सचदेवा, सैकेट्री सजंय गर्ग व कैशियर प्रवेश गोयल ने बताया कि मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर क्लब द्वारा पिछले 20 वर्षो से शहर में सामाजिक कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि आर्य समाज के सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित किया जाता है। उन बच्चों की जरूरत अनुसार उनको नोटबुक व रिफ्रेशमेंट क्लब द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया की क्लब द्वारा आगामी समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भी पार्को में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर विजय मदान, रजिंदर सचदेवा, सजंय गर्ग, प्रवेश गोयल, नरिंदर अरोड़ा, दिनेश कटारिया, विजयंत गुप्ता, राकेश गोयल,दिवाकर भारती, इंद्र सूद, गौरा सूद, जगदीश अग्रवाल, जतिंदर गोयल, अनिल गोयल, दिनेश सूद आदि उपस्थित थे।