मोगा, 20 मई/संजीव कुमार अरोड़ा
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ.कालेज आफ फार्मेसी की प्लेसमेंट सैल के एम.फार्म के छाों का प्रेरेक्सल कंपनी चंडीगढ़ में नौकरी हेतु चयन हुआ है। प्लेसमेंट सैल के कोआडीनेटर डा. अमनदीप सिंह ने बताया कि एम.फार्म फार्माकालाजी के रामेश शर्मा, पलक, अभिनय धीमान, आशुतोष रंजन एवं निशा राणा, फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री के राबिन देवनाथ, प्रभजोत कौर का नौकरी हेतु चयन हुआ।
इसी तरह क्वालिटी इंशूरेंस की अंजली विष्ट एंव अविनाश दुबे का प्लेसमैंट कैंप में चयनित हुआ। उन्होंने कहा कि संस्था का प्लेसमेंट सैल लगातार छात्रों के चयन के लिए कार्य कर रही है। जिसमें छात्रों को कंपनियों के द्वारा ट्रेनिंग के साथ-साथ इंटरव्यू की ट्रेनिंग आयोजित की जाती है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, आई.एस.एफ.सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग एवं समूह फैकिल्टी स्टाफ ने प्लेसमेटं में चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।