शहर निवासियों की सेवा को हमेशा समर्पित रहते हुए शहर की तरक्की को पहल दूंगा : सांसद हंसराज हंस

मोगा शहर हंसराज हंस के झंडों व नारों से हुआ भगवा : डा.सीमांत गर्ग

मोगा, 21 मई/संजीव कुमार अरोड़ा

भाजपा के लोकसभा हलका फरीदकोट से उम्मीदवार व सांसद हंसराज हंस के दिशा-निर्देश पर मोगा शहर में भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग के नेतृत्व में भाजपा की अलग-अलग टीमें बनाकर शहर निवासियों से संपर्क करके उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों तथा पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया तथा पूरे शहर के चारों तरफ अलग-अलग टीमों ने शहर को भगवे झंडों व नारों से रंग दिया। जिससे शहर निवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, महामंत्री मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष नीतू गुप्ता, प्रदेश नेता मनिंदर कौर सलीना, सीनियर नेता राकेश भल्ला, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजन सूद,उपाध्यक्ष सोनी मंगला, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, शिल्पा बांसल, प्रोमिला मैनराय, शबनम मंगला, गीता आर्य, सौरभ शर्मा, मंडल अध्यक्ष बाघा पुराना प्रदीप तलवाड़, बलदेव गिल, सुरिंदर सिंह, भूपिंदर हैप्पी, शमशेर सिंह कैला मंडल अध्यक्ष, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा, एस.सी. मोर्चे के अध्यक्ष सूरज भान, धर्मवीर भारती, संजीव अग्रवाल व्यापार मोर्चा के अलावा 100 से अधिक ई-रिक्शा भी हंसराज हंस के पोस्टरों से लैस शहर में लोगों को जागरूक कर रहे थे।

इस मौके पर सांसद हंसराज हंस ने शहर निवासियों को भरोसा दिलाते हुए अपील की कि वह लोगों की सेवा को हमेशा समर्पित रहेंगे तथा शहर की तरक्की को हमेशा ऊंचाईयों तक ले जाएंगे, ताकि शहर निवासी तथा लोकसभा हलका फरीदकोट के अंतर्गत आती सभी विधानसभाओं के लोगों को किसी किस्म की मुश्किल न आए। सांसद हंसराज हंस ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार चार जून के नतीजों के बाद भारी बहुमत से बनने वाली है तथा केन्द्र सरकार से अलग-अलग लोगों की भलाई के लिए फंडों को लाकर कार्य करवाए जाएंगे तथा लोगों को केन्द्र सरकार की सहूलियतें मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी लोकसभा के सांसद बने हैं उन्होंने लोकसभा हलका फरीदकोट की तरफ ध्यान न दिए जाने के कारण आज हर जगह लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह शहर में तथा गांवों में बैठकें करके लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा जमीनी स्तर पर लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए वह भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाएंगे। उन्होंने कहा कि आज शहरों व गांवों में गरीब मजदूर लोग भाजपा के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्कीमों का लाभ जमीनी स्तर पर मिला है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि पंजाब की तरक्की तथा पंजाब की आर्थिकता को मजबूत करने के लिए पंजाब में भाजपा की सरकार को लाना तथा भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों को विजयी बनाना जरूरी है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि जो शहर निवासियों ने भाजपा के उम्मीदवार व सांसद हंसराज हंस को अपना समर्थन व सहयोग दिया है तथा देने की घोषणा की है उसके लिए वह शहर निवासियों के आभारी हैं तथा उन्हें यकीन दिलाते हैं कि उनका एक-एक वोट पंजाब व लोकसभा हलका फरीदकोट के अंतर्गत आते मोगा व अन्य विधानसभाओं की तरक्की में काम आएगा। उन्होंने लोगों को पफलेंट भी वितरित किए तथा एक जून को गर्मी के बावजूद कमल के फूल के निशान पर बटन दबाने की अपील भी की, ताकि हंसराज हंस को भारी बहुमत से विजयी बनाया जा सकें।फोटो-मोगा में लोकसभा हलका फरीदकोट से भाजपा के उम्मीदवार व सांसद हंसराज हंस व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग, डा. हरजोत कमल, महामंत्री मुख् तयार सिंह, विक्की सितारा, राहुल गर्ग, नीतू गुप्ता, राजन सूद, सोनी मंगला, अमित गुप्ता व अन्य टीमों में मौजूद भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *