मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
निहाल सिंह वाला के गांव धुडकोट रणसीह में स्लेंडर को आग लगने से घर जल कर हुआ खाक जानी नुकसान से बचाव। खाना बनाते वक्त हुआ हादसा
वही जानकारी देते हुए मकान की मालकिन सिमरनजीत कौर ने कहा के वह रात का खाना बनाने के लिए रसोई घर में थी जब वह खाना बना रही थी तो अचानक स्लेंडर में आग लग गाई मैं दौड़ कर रसोई से बाहर आ गई तभी स्लेंडर फटने की आवाज आई और आग ने इतना भियानक रूप ले लिया जिस से मेरे घर का सारा समान जल कर खाक हो गया। मेरे परिवाराक मैंबर भी सभी बाहर आ गए वही मौके पर गांव वासियों ने आग पर लगभग 3 घंटे के बाद आग पर काबू पाया