मोगा, 22 मई (संजीव कुमार अरोड़ा)
श्याम सेवा सोसायटी की ओर से दत्त रोड स्थित योगीराज ब्रह्मचारी कुटिया में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुटिया के मुख्य सेवादार राम चन्द्र शर्मा द्वारा समाज सेवा में निभाई जा रही बढिय़ा सेवाओं के चलते उन्हें सोसायटी की ओर से ठाकुर जी का स्वरूप देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राम चन्द्र शर्मा ने कहा कि जो उन्हें मान सम्मान श्याम सेवा सोसायटी की ओर से दिया गया है वह उसे कभी भूला नहीं पाएंगे तथा अपने समाज सेवा के प्रकल्पों को इसी प्रकार निरंतर जारी रखेंगे।
इस अवसर पर श्याम सेवा सोसायटी के चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला, चन्द्रमोहन सहगल, संजीव सिंगला, संजीव कुमार टीटू, विनोद पोपली, राजेश सिंगला, राजिंदर वधवा, जगदीश बत्तरा, भूपेश शर्मा, सुदामा पुरी, पुलक सिंगला, पारुष गर्ग, रमनीश गर्ग, राम चन्द्र शर्मा, नरेश बांसल, विजय अरोड़ा, कपिल कपूर, रामपाल मेहंदीरत्ता, अशोक कुमार कालड़ा, रवि बांसल, राजीव उप्पल, राजेश मित्तल, डा.रामगोपाल, मिलन गर्ग, अरुण पुरी, किशोर पोपली, सुरिंदर पोपली, अश्विनी गोयल, राजेश शर्मा राजू, रवि बांसल, योगेश कुमार, वंश कुमार, कपिल खन्ना, टिंकू अग्रवाल, अमित कुमार, जतिंदर शर्मा जोनी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।