मोगा, 23 मई ( संजीव कुमार अरोड़ा)
श्याम सेवा सोसायटी की ओर से मां चिंतपूर्णी जी के जन्मोत्सव पर बुधवार की रात्रि श्याम मंदिर जालंधर कालोनी मोगा में एक शाम मां चिंतपूर्णी जी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा के नेतृत्व में सोसायटी के चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला, चन्द्रमोहन सहगल, संजीव सिंगला, संजीव कुमार टीटू, विनोद पोपली, राजेश सिंगला, राजिंदर वधवा, जगदीश बत्तरा, भूपेश शर्मा, सुदामा पुरी, पुलक सिंगला, पारुष गर्ग, रमनीश गर्ग, राम चन्द्र शर्मा, नरेश बांसल, विजय अरोड़ा, कपिल कपूर, रामपाल मेहंदीरत्ता, अशोक कुमार कालड़ा, रवि बांसल, राजीव उप्पल, राजेश मित्तल
डा.रामगोपाल, मिलन गर्ग, अरुण पुरी, किशोर पोपली, सुरिंदर पोपली, अश्विनी गोयल, राजेश शर्मा राजू, रवि बांसल, योगेश कुमार, वंश कुमार, प्रिंकल शर्मा, कपिल खन्ना, टिंकू अग्रवाल, अमित कुमार, जतिंदर शर्मा जोनी आदि पदाधिकारियों ने परिवारों सहित मां चिंतपूर्णी के दरबार में ज्योति प्रज्वलित करने उपरांत केक काटने की रस्म अदा की। इस दौरान भजन गायिका संध्या गर्ग, गायक रोशन कुमार, अमरजीत, पारुष गर्ग, रामचन्द्र शर्मा ने मां चिंतपूर्णी नमों नमों.., ले मां बधाईयां आज तेरा जन्मदिन वाला खुशियां वाला दिन आया.., आदि भजनों का गायन करके श्रद्धालुओं को भक्तिमय रंग में रंग दिया। इस दौरान मां भगवती की आरती करके श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कड़ी चावल व ठंडे मीठे जल की छबील भी अटूट वितरित की गई। इस दौरान सोसायटी की ओर से आए मुख्यतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।