हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा की अगुवाई में मोगा में भारी संख्या में शिरोमणि अकाली दल के वर्करों ने शिअद व कांग्रेस को दिया झटका, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल


भगवंत मान सरकार की नीतियों से खुश होकर आज हर वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा


मोगा, 23 मई (संजीव कुमार अरोड़ा)

आज हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा की अगुवाई में मोगा में आम आदमी पार्टी को उस समय भारी समर्थन मिला जब भारी संख्या में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं, पदाधिकारियों ने शिअद व कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिनको हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, आप हलका फरीदकोट से उम्मीदवार करमजीत अनमोल की धर्मपत्नी ने पार्टी का सिरोपा देकर स्वागत करते सम्मानित किया। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने बताया कि आप के जिला शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला की अगुवाई में वार्ड नंबर-28 व 29 के कई परिवारों सोमा सिंह, वार्ड नंबर-29 से ज्ञान सिंह, सुरिंदर सिंह, गुकविंर कौर, गुरमीत सिंह, लहंबर सिंह, तीर्थ सिंह, महीपाल सिंह, जिंदर सिंह, सुल्तान सिंह, पाल सिंह, बलदेव सिंह मैंबर पंचायत सलीना, मलकीत सिंह पम्मा पूर्व मैंबर सलीना, गांव सद्दा सिंह वाला के  अध्यक्ष गुरदेव सिंह, बलजीत सिंह, जसवंत सिंह, बलकरण सिंह अपने सैकड़ों साथियों सहित शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार की नीतियों से खुश होकर आज हर वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों को बनता मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, आप के जिला शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला, राजवीर सिंह अरोड़ा, सतीश गाबा, खान पुरी, कुलवंत सिंह रामगढिया, आप के सीनियर नेता प्यारा सिंह बधनी, गुरवंत सिंह सोसन, जसप्रीत सिंह जस्सा, ब्लाक अध्यक्ष सुखचैन सिंह सद्दा सिंह वाला, सरपंच राम सिंह, सुखविंदर सिंह बराड़, आज्ञापाल सिंह अध्यक्ष ट्रक यूनियन, आप की महिला विंग की महासचिव लवली सिंगला के अलावा शहर निवासी व गांवों के पंच, सरपंच, आम आदमी पार्टी के वालंटियर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *