कांग्रेस को लगा झटका, मोगा में हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा की अगुवाई में कांग्रेसी परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल


आम आदमी पार्टी की नीतियों से खुश होकर आज हर वर्ग आप से जुड़ रहा : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

आज मोगा हलके के गांव घलकलां पत्ती मेहर सिंह में हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर भारी संख्या में मोगा जिले के गांव घलकलां की पत्ती मेहर सिंह में कांग्रेसी परिवार कर्मजीत सिंह कामा, सुखचैन सिंह, जगसीर सिंह आदि परिवारों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

जिनको हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित करते पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार की नीतियों से खुश होकर आज हर वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वालों को बनता मान सम्मान दिया जा रहा है। इस मौके पर पिंटू गिल के अलावा भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व वालंटियर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *