मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में मुख्य सेवादार कमल शर्मा के नेतृत्व में एक श्याम खाटू वाले के नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा के नेतृत्व में समुह सदस्यो ने खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में पावन ज्योति में आहुतियां डालकर सर्व भले की कामना की। इस दौरान भजन गायिका संध्या गर्ग, पारुष गर्ग ने श्याम स्तुति व गणपति आराधना से श्याम संकीर्तन का आगाज किया। भजन गायिका संध्या गर्ग ने जलती रहे श्याम बाबा जोत तेरी जलती रहे.., रंग बरसे दरबार श्याम रंग बरसे.., आदि भजनों का गायन करते श्रद्धालुओं में आस्था की ब्यार बिखेरी।
संकीर्तन के अंत में आरती करके आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्याम सेवा सोसायटी के चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला, चन्द्रमोहन सहगल, संजीव सिंगला, संजीव कुमार टीटू, विनोद पोपली, राजेश सिंगला, जगदीश बत्तरा, भूपेश शर्मा, सुदामा पुरी, पुलक सिंगला, पारुष गर्ग, रमनीश गर्ग, राम चन्द्र शर्मा, नरेश बांसल, विजय अरोड़ा, कपिल कपूर, रामपाल मेहंदीरत्ता उपस्थित थे