मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
आज रोटरी क्लब मोगा सिटी की ओर से मोगा-लुधियाना व फिरोजपुर-मोगा लुधियाना जी.टी.रोड पर रिक्शा चालकों को गर्मी से बचाव के लिए पीने के पानी हेतु बोतलें दूसरे दिन भी वितरित की गई।
इस मौके पर क्लब के चेयरमैन विजय मदान, अध्यक्ष राजिंदर सचदेवा, संजय गर्ग, प्रवेश गोयल, विजयंत गुप्ता, संदीप गर्ग सी.ए, नीरज अग्रवाल, राकेश कुमार, प्रकल्प प्रमुख राजीव सिंगला ने कहा कि क्लब द्वारा ऐसे समाज सेवा के प्रकल्प इसी प्रकार जारी रहेंगे।