मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ. कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अध्यनरत फार्म.डी फाइनल वर्ष के छात्र पारुल गोयल का चयन वेदांता अस्पताल में बतौर क्लीनिक फार्मासिस्ट के पद पर हुआ। डा. सौरभ कोसे हेड ऑफ दि डिपार्टमेंट ने बताया कि आई.एस.एफ.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अध्ययनरत फार्म.डी. के छात्रों का चयन अस्पताल, इंडस्ट्री, नॉलेज असेसमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के साथ-साथ अन्य कंपीटिटिव परीक्षाओं में सफलता हासिल कर यहां के छात्र देश एवं विदेश में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं। छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन, ट्रेनिंग, रिसर्च वर्क के साथ-साथ मैंटरों के द्वारा लगातार मार्गदर्शन किया जाता है। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, आई.एस.एफ.सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग, डा. सौरभ कोसे, प्लेसमेंट ऑफिसर डा. अमनदीप सिंह एवं समूह फैकल्टी स्टाफ ने छात्र पारुल गोयल की इस उपलब्धि पर बधाई दी।