आई.एस.एफ.कालेज ऑफ फार्मेसी में एकेडमिक एवं एडमनस्टिटव ऑडिट कमेटी की बैठक का आयोजन


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ.कालेज ऑफ फार्मेसी में एकेडमिक एवं एडमनस्टिटव ऑडिट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। आई.क्यू.ए.सी. के कोऑर्डिनेटर डा. सिद्धार्थ मेहन ने सभी सदस्यों का बैठक में शामिल होने पर स्वागत किया। यह बैठक संस्था के डायरेक्टर एवं आई.क्यू.ए.सी. के चेयरमैन डा. जी.डी.गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें डा.आर.के.नारंग प्रिंसिपल आई.एस.एफ.सी.पी.आर, डा. शमशेर सिंह, डा. मनीष कुमार, डा. संत कुमार वर्मा, डा. राजवीर सिंह, डा. बालक दास, इंजी. जसप्रीत इन्द्र सिंह एवं अन्य स्टाफ मैंबरों ने शिरकत की एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

सत्र 2023-24 में प्राप्त उपलब्धियों व आई हुई समस्याओं पर चर्चा की गई तथा 2024-24 के लिए  बिंदुवत रूप से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, रिसर्च, नई एजुकेशन पालिसी के साथ-साथ छात्रों के शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक एवं नई तकनीकी के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। संस्था के डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता ने  बिंदुवत रूप से समझाया एवं इस दौरान पूछे गए सवालों का जवाब दिया। इस बैठक में सभी का धन्यवाद  कोऑर्डिनेटर डा. सिद्धार्थ मेहन ने किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग ने बैठक के सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *