रोटरी क्लब ने वितरित किए तुलसी के पौधे

मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

शहर की प्रमुख समाज सेवा में अग्रणी रहने वाली रोटरी क्लब मोगा सिटी द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर प्रताप रोड के सामने तुलसी के पौधे वितरित करने हेतु समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन विजय मदान,  अध्यक्ष राजिंदर सचदेवा , सचिव संजय गर्ग, कैशियर प्रवेश गोयल, राजीव सिंगला, मोहित सिंगला, गुरजीत सिंह, विजयंत गुप्ता, आशीष अग्रवाल, उर्मिला नरूला, नीतू गुप्ता, दिनेश कटारिया, पंडित पवन गौड़ आदि क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके क्लब के चेयरमैन विजय मदान, अध्यक्ष राजिंदर सचदेवा,  सचिव संजय गर्ग, कैशियर प्रवेश गोयल ने कहा कि तुलसी एक पौधा ही नहीं औषधि भी है जो कई बीमारियों को दूर करने में सहायक है।

उन्होंने बताया कि तुलसी का पौधा घर में लगाने एवं इसकी पूजा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है तथा प्रतिदिनnतुलसी का सेवन करने से कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा तुलसी वितरण आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा गरीब
एवं जरूरतमंद लड़कियों की शादी के लिए जरूरत का सामान, गरीब बच्चों की सहायता, पीने के पानी के वाटर कूलर, स्कूलों में वाश इन हैंड एवं स्वच्छ भारत के तहत स्कूलों में शौचालय बनाना, स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरित करेना इत्यादि कार्य सफलता पूर्वक चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से समाज सेवा के प्रकल्प आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने क्लब के समूह पदाधिकारियों का तुलसी वितरण समारोह में शिरकत करने पर धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *