मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ. कॉलेज आफ फामेर्सी के दो छात्रों का नौकरी के लिए प्लेसमेंट हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के प्लेसमेंट आफिसर डा. अमनदीप सिंह ने बताया कि एम.फार्मा फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री के विद्यार्थी राहुल दुबे का मैकलियोड फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड तथा एम.फार्मा फार्मास्यूटिकल एनालिसिस के विद्यार्थी आशीष मेहरा का श्री धन्वंतरि हर्बल्स प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी हेतु चयन हुआ है। संस्था के डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता ने कहा कि आई.एस.एफ.कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्लेसमेंट सैल लगातार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के मद्देनजर पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ वैल्यू एडेड प्रोग्राम पर लगातार काम किया जा रहा है। जिससे छात्रों का ज्ञान के साथ-साथ मानसिक विकास तेजी से हो रहा है, जो कि प्लेसमेंट में सहायक हैं। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी. गुप्ता, आई.एस.एफ.सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग , प्लेसमेंट ऑफिसर डा. अमनदीप सिंह ने प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।