हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा की अगुवाई में कांग्रेस महिला विंग घलकलां की नेता रीना ने कांग्रेस को अलविदा कहकर हुई आम आदमी पार्टी में शामिल
मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
मोगा जिले के गांव घलकलां से मैडम रीना महिला विंग काग्रेस की नेता आज कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के नेतृत्व में शामिल हुई। जिनको हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पार्टी का सिरोपा देकर पार्टी में स्वागत करते सम्मानित किया। इस मौके पर करमजीत सिंह कम्मा, सुखचैन सिंह, यूथ नेता सन्नी धालीवाल के अलावा पार्टी वर्कर व वालंटियर उपस्थित थे। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहाकि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों को पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा बनता मान सम्मान दिया जा रहा है तथा आज हर वर्ग पंजाब की मान सरकार की नीतियों से खुश होकर धड़ाधड़ आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा चुनावों से पहले लोगों से किए गए हर एक वायदे को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उनके ध्यान में लाया जाए। जिसका पहल के आधार पर समाधान किया जाएगा।i