मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
रोटरी क्लब मोगा सिटी की बैठक चेयरमैन विजय मदान व अध्यक्ष राजिंदर सचदेवा के नेतृत्व में सोमवार रात्रि होटल ताज में हुई। इस बैठक में क्लब द्वारा पिछले एक वर्ष में समूह सदस्यों के सहयोग से किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। जिसको लेकर समूह सदस्यों ने खुशी का इजहार किया। इस बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए नए बने अध्यक्ष संदीप गर्ग सी.ए. द्वारा 1 जुलाई से किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि क्लब द्वारा नए सैशन की शुरूआत 1 जुलाई को गोपाल गौशाला में गौवंश की सेवा करके की जाएगी। इसके अतिरिक्त 9 जुलाई को श्री सनातन धर्म हरि मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को तुलसी के पौधे वितरित करना, 11 जुलाई को इस्कान प्रचार समिति द्वारा निकाली जा रही भगवान जगननाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा के साथ फूलों की वर्षा करना व 2 अगस्त को कावड़ियों द्वारा हरिद्वार से पैदल 72 घंटे चलकर श्रावण की शिवरात्रि पर मोगा पहुंचने पर उनका स्वागत व जलपान की रेलवे रोड पर व्यवस्था करने आदि कार्यों के साथ प्रत्येक माह सामाजिक कार्यों को लेकर बैठक करना आदि रूपरेखा तैयार की गई। क्लब के नए अध्यक्ष संदीप गर्ग सी.ए ने कहा कि मानवता की सेवा को समर्पित जो पिछले 22 वर्षों से क्लब द्वारा सामाजिक कार्य करके अपनी अलग पहचान बनाई है उस पहचान को बरकरार रखते हुए सभी सदस्यों को साथ लेकर समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। इस बैठक में समूह सदस्यों द्वारा क्लब के नए बने अध्यक्ष संदीप गर्ग सी.ए, सचिव विनोद गर्ग, कैशियर प्रवेश गोयल को फूलों का बुका देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय मदान, राजिंदर सचदेवा, संदीप गर्ग सी.ए, संजय गर्ग, प्रवेश गोयल, मोहित सिंगला, राजीव सिंगला, गुरजीत सिंह, दिनेश जिंदल, विजयंत गुप्ता, प्रमोद बब्बर, प्रदीप जिंदल, नरेन्द्र अरोड़ा, दिनेश कटारिया, नीरज कुमार, राजीव बेदी, राकेश कुमार, विनीत कुमार, राहुल बांसल सहित क्लब सदस्य उपस्थित थे।