मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
अग्रवाल समाज वूमैन सैल के जिला प्रधान लवली सिंगला ,चेयर मेन अंजलि गुप्ता , जिला कोऑर्डिनेटर रविता गुप्ता और शहरी प्रधान हिना गोयल की अध्यक्षता में 21 जून को योगा दिवस मनाया गया । योगा हज़ारों सालों से ऋषि मुनियों की देन है और योग दिवस 2015 में शुरू हुआ था ,मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के साथ जोड़ना है इसके हज़ारों तरह के लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करना जिस से ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस के साथ जुड़ सकें। ये हमारे शरीर मन और आत्मा को एक साथ जोड़ने का तरीक़ा है। योगा अध्यापक नेहा मित्तल ने बताया कि योगा हमें सांसों पर नियंत्रण सिखाता है और नकारात्मक सोच को भगाता है । लवली सिंगला ने बताया इस योग दिवस पर बच्चों को विशेष जोड़ा है क्योंकि आज कल के कम्पिटिशन युग में यहाँ बच्चों को एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है बच्चों में हर क्षेत्र में वहुत तनाव अवसाद हैं ।योगा बच्चों में यादायशत बढ़ाता है और बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा देता है ।
बडे लोग तो आज के युग में योगा के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन बच्चों में अभी भी अभाव है ।इसलिए बच्चों को योगा के साथ जोड़ने का विशेष प्रयास किया गया ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ही हम हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में योग को शामिल करें ।अग्रवाल समाज वूमैन सैल ने लोगों में यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया । योग क्लास में मौजूद सदस्य रेखा जिंदल, मीनू गुप्ता, डॉक्टर इंदू, सुनीता मित्तल, पूजा जिंदल, गीतिका जिंदल, नमिता गोयल, ननु भंडारी, पल्लवी अरोड़ा, और बहुत सारे बच्चे।