मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ. कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाइयों के दुरुपयोग व अवैध तरीके के खिलाफ दिवस का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी प्रैक्टिस की ओर से किया गया। डा. सौरभ कोसे कोऑर्डिनेटर ने बताया कि टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टाफ के साथ नशीली दवाइयों के दुरुपयोग पर संस्था के डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, आई.एस.एफ.सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग, डा.सिद्धार्थ मेहन, डा. सौरभ कोसे ने सभागार में उपस्थित सभी स्टाफ मेंबर को नशीली दवाइयों के दुरुपयोग व इनकी जानकारी मुहैया करवाई, ताकि युवाओं को इसके दुष्प्रभाव एवं दुष्परिणामों से दूर रखा जा सके। आज का युवा बहुत जल्दी तनाव में आ जाता है। जिसके कारण वह इन दवाइयों का उपयोग या अन्य साथियों के कहने पर कुचक्कर में फंस जाता है व अपने जीवन को या तो खराब कर लेता है या गवा लेता है। अतः हर भारतीय नागरिक की जिम्मेवारी है कि वह इस ओर ध्यान दें एवं समाज में फैल रही इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार, भारत सरकार के साथ सहयोग कर नियमों का पालन करें। इस मौके पर डा.जी.डी.गुप्ता ने नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम का संचालन हार्दिक कुमार ने किया एवं सभी का धन्यवाद डा. सौरभ कोसे ने किया। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, आई.एस.एफ.सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग ने कॉलेज में आयोजित किए सेमिनार के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कॉलेज का टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।