भगत रविदास मार्केट के नवीनीकरण मार्केट के दुकानदारों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को किया सम्मानित


आम आदमी पार्टी की टीम मोगा को सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील हैं : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

मोगा के रेलवे अंडरब्रिज के पास स्थित भगत रविदास मार्केट के नवीनीकरण होने की खुशी पर आज मार्केट के दुकानदारों की ओर से  हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के निवास स्थान पर पहुंचकर उनको फूलों के बुकें देकर उनको सम्मानित करते धन्यवाद किया। इस मौके पर  नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी व दुकानदार उपस्थित थे। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि भगत रविदास  मार्केट जो कि मोगा की जूती मार्केट के नाम से मशहूर जानी जाती है, उसके नवीनीकरण का काम पंजाब की भगवंत मान सरकार से ग्रांट लाकर नगर निगम  द्वारा करवाया गया। उन्होंने कहा कि मार्केट का नवीनीकरण करके मार्केट को एक नया रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरी आम आदमी पार्टी की टीम  मोगा को सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील हैं तथा आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि मोगा शहर के वार्डों का भी पहल के आधार पर विकास  कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने मोगा निवासियों से अपील की कि अगर उनको कोई समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाया जाए, जिसका पहल के  आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने भगत रविदास मार्केट के समूह दुकानदारों का दिए गए मान सम्मान के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान मार्केट के  दुकानदारों द्वारा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भगत रविदास मार्केट के समूह दुकानदार   उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *