मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
रोटरी क्लब मोगा सिटी की ओर से आज प्रताप रोड स्थित श्री सनातन धर्म हरि मंदिर के बाहर क्लब के सचिव संजय गर्ग के पिता एवं क्लब चेयरमैन विजय मदान की माता की याद मे श्रद्धालुओ व राहगीरों को फ्रूट वितरित किया गया। फ्रूट की सेवा से पहले समूह सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भी दी गई एवं सर्व मंगल की कामना की गई। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन विजय मदान, अध्यक्ष राजेंद्र सचदेवा सचिव संजय गर्ग, कैशियर प्रवेश गोयल ने कहा कि मानवता की सेवा को समर्पित क्लब का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करने के साथ मेडिकल कैंप लगाना, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना, दिव्यांगों को व्हीलचेयर देना, स्कूली बच्चों को स्वच्छ जल मुहैया करवाने के उद्देश्य से वाटर कूलर लगवाना,गरीब कन्याओ की शादियां करना आदि कार्य किए जाते है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा 30 जून को फैमिली समागम करवाया जाएगा व 1 जुलाई से नए सेशन की शुरूआत की जाएगी। क्लब द्वारा एक जुलाई से नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप गर्ग सीए के नेतृत्व में गोपाल गौशाला में गौवंश को गुड़ हराचारा डालकर नए वर्ष की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने समूह सदस्यों द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए सामाजिक कार्यो के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय मदान, राजिंदर सचदेवा, संजय गर्ग, प्रवेश गोयल, राजीव सिंगला, मोहित सिंगला, गुरजीत सिंह, विजयंत गुप्ता, दिनेश कटारिया, राजीव बेदी, प्रमोद बब्बर, विनीत गुप्ता राकेश कुमार, नरिंदर अरोड़ा विनोद गर्ग आदि उपस्थित थे।