सांसद ओम बिरला के लोकसभा के स्पीकर बनने से एन.डी.ए. केन्द्र में और मजबूत होगा : अनिल सरीन


प्रधानमंत्री केन्द्र सरकार की नीतियों को और लोकप्रिय बनाकर लोगों को जमीनी स्तर पर लाभ पहुंचाएंगे : डा.सीमांत गर्ग


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार एन.डी.ए. की केन्द्र में सरकार बनने तथा प्रधाननमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री  के पद  को संभालने से जहां एक नया इतिहास जुड़ा है। वहीं  लोकसभा में भाजपा के सांसद ओम बिरला के स्पीकर बनने से एन.डी.ए भी  और मजबूत हुआ है।  उक्त विचार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मोगा जिले के प्रभारी अनिल सरीन द्वारा मोगा में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल बांसल के दफ्तर में भाजपा के  सीनियर नेताओं के साथ बैठक करने के अवसर पर प्रकट किए। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग,  महामंत्री मुख्तयार सिंह, पूर्व अध्यक्ष   राकेश शर्मा, विजय शर्मा, विनय शर्मा, त्रिलोचन सिंह गिल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवप्रिय त्यागी, किसान मोर्चा के बोहड़ सिंह, आई.टी.  सैल के इंचार्ज मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे। अनिल सरीन ने कहा कि भाजपा ने केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाकर एक नए युग की शुरूआत की है तथा  पंजाब में व्यापारियों, इंडस्ट्रलिस्ट व दुकानदारों की समस्याओं का समाधान करने तथा पंजाब में उद्योगपतियों को और सहूलियतें देने, नए प्रोजेक्ट लगाने तथा  रेलवे का पंजाब में विस्तार करने के लिए रवनीत सिंह बिट्टू को केन्द्र में राज्य मंत्री बनाकर पंजाब के लोगों को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि रवनीत सिंह  बिट्टू के केन्द्र राज्य मंत्री बनने से पंजाब के लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी पंजाब के व्यापारियों, उद्योगपतियों व अन्य वर्गों को  समस्याएं होंगी तथा वह केन्द्र से संबंधित होंगी तो समस्याओं का हल रवनीत सिंह बिट्टू पहल के आधार पर करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसानों  की आार्थिक दशा ठीक करने के लिए जहां प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं किसानों को नई फसलों को बीजने, खाद व  कीड़ेमार दवाईयां मुहैया करवाने में भी  सहूलियतें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केन्द्र सरकार की स्कीमों को सही ढंग से लोगों तक नहीं  पहुंचा रही। जिस कारण आज पंजाब की आदि से अधिक योजनाओं का लाभ लेने वाली आबादी सहूलियतों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पूरे  देश में एक मुहिम शुरू की जाएगी कि केन्द्र सरकार की स्कीमें जो पंजाब सरकार द्वारा लोगों तक नहीं पहुंचती उन स्कीमों का लाभ लोगों को मिल सके इसके  लिए भाजपा के जिला स्तर पर नए बन रहे  आधुनिक ढंग से दफ्तरों को वाईफाई तथा कंप्यूटरीकृत ढंग से लैस किया जा रहा है,ताकि भाजपा के दफ्तरों में  केन्द्र सरकार की स्कीमों का लाभ लाभपात्रियों के फार्म भरकर संबंधित विभाग को भेजकर उनका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि देश की आजादी  के बाद नरेन्द्र मोदी की देश में 2014 से बनी सरकार ने आज तक जो गरीबों, जरूरतमंदों, पिछड़े लोगों, व्यापारियों, उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है वह  आज तक केन्द्र में बनी किसी भी सरकार ने नहीं पहुंचाया। उन्होंने भजापा के सीनियर नेताओं को अपील भी की कि वह अपने-अपने स्तर पर यकीनी बनाए  कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लाभपात्रियों तक पहुंच सकें। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा तीसरी बार सत्ता संभालने के पहले दिन से ही किसानों को आर्थिक सहायता की करोड़ों रुपए की किश्त जारी करके केन्द्र में सत्ता की  शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि उज्जवला स्कीम के तहत महिलाओं को मिलने वाले मुफ्त गैस सिलेंडर तथा कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए  महिलाओं को मिलने वाली डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता में भी विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्गों के  लोगों को आयूषमान का लाभ देने की योजना के तहत भी लाभ पहुंचाने के लिए जल्दी योजना की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को पांच  लाख रुपए तक का इलाज देने के लिए आयूषमान कार्ड, लड़कियों व महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुपों का गठन करके उन्हें  कामकाज के लिए कर्जा मुहैया करवाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब मकान खरीदने वालों को भी सहायता देना आदि योजनाएं जल्दी लोगों तक  और विस्तार से पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के जिला दफ्तर में भी इन योजना का लाभ देने के लिए लाभपात्रियों के फार्म आदि भरने के लिए भी  कार्य किया जा रहा है। जिसका लाभ लाभपात्रियों को उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *