टी.एल.एफ. स्कूल में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस पर प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों के बारे में किया जागरूक


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) में आज चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग के दिशा-निदेर्शों पर अंतराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस का आयोजन करके प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने की शपथ लेते हुए लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।  इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी घरों से पेपर एवं बेस्ट पेपर एवं कपड़ों के थैले लेकर आए, जिसमें विद्यार्थियों ने मजेदार और शैक्षिक शिल्प परियोजना के रूप में पुन: प्रयोग वाले बैग बनाए। अध्यापकों ने आयोजित गतिविधि में न केवल अपने साथी छात्रों को शिक्षित किया, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित की। इस कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा स्कूल और समुदाय को प्लास्टिक बैग मुक्त क्षेत्र बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखने की प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें दिखाया गया कि छोटे-छोटे कार्य भी हमारे ग्रह के लिए महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभाव बारे अवगत करवाते कहा कि प्लास्टिक बैग का प्रयोग हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बन चुके हैं, हर स्थान पर उत्पादों की बिक्री के लिए इन बैगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।  प्लास्टिक की थैलियों के गलत निपटारे कारण धरती व जल प्रदूषित होता है। इसके प्रयोग से सेहत संबंधी कैंसर जैसी बीमारियां लगती है। उन्होंने कहा कि हमें बैग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस हर साल 3 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति शून्य-सहिष्णुता दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और प्लास्टिक कचरे को री-साइकिल करने और खाद बनाने के महत्व को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल  प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस की शुरूआत साल 2009 में जीरो वेस्ट यूरोप द्वारा की गई थी। प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से इसकी पहल की गई थी। ज्यादातर प्लास्टिक बैग सिंगल यूज प्लास्टिक से बने होते हैं, जो पर्यावरण के साथ-साथ मनुष्यों और जीवों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। प्लास्टिक के कारण होने वाले प्रदूषण में सबसे बड़ा रोल प्लास्टिक बैग का ही है।  प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस को विश्व स्तर पर मनाने के पीछे एकमात्र उद्देश्य लोगों को इसके खतरों से वाकिफ कर उन्हें इसके इस्तेमाल से रोकता है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *