मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
मानवता की सेवा को समर्पित रोटरी क्लब मोगा सिटी की बैठक 20 जुलाई को रात्रि 8 बजे होटल ताज में होगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए क्लब के चेयरमैन विजय मदान, अध्यक्ष संदीप गर्ग सी.ए व सेक्रेटरी विनोद गर्ग ने जानकारी देते बताया कि बैठक मे क्लब द्वारा आगामी समय में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर क्लब के सदस्य पिछले 20 वर्षों से ज्यादा समय से शहर में सामाजिक कार्य कर रहे है। उन्होंने समूह सदस्यों से अपील की कि बैठक में समय पर पहुंचकर सभी अपने सुझाव दे, ताकि आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार हो सके।