मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
बम-बम भोले डाक कांवड़ संघ की बैठक आज भारत माता मंदिर में हुई। इस मौके पर बम-बम भोले कांवड़ संघ के विनीत कुमार वीनू, आनंद जैन, अमित मित्तल, रोहित शर्मा आदि पदाधिकारियों ने बताया कि बम-बम भोले डाक कांवड़ संघ की 23 वीं डाक कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़ियों का जत्था गंगाजल लाने के लिए 27 जुलाई को शाम भारत माता मंदिर पुरानी दाना मंडी से हरिद्वार के लिए रवाना होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से 29 जुलाई को हरकी पौड़ी से पावन गंगाजल भरकर 72 घंटे में पैदल कांवड़ियों का जत्था मोगा में 2 अगस्त को मोगा में पहुंचेगा। मोगा शहर में कावडिय़ों के जत्थे के प्रवेश होने पर फूलों की वर्षा करके शहर वासियों की ओर से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इस बैठक में पंडित महेन्द्र नारायण झा, आनंद कुमार जैन, विनीत कुमार, अमित मित्तल, रोहित शर्मा, रमन कौशल, चंदन कुमार, सतनाम सिंह, कपिल कपूर, राजिंदर ढंड, तरसेम कुमार, अवतार कुमार, विशाल, दीपा, विक्की, अर्श, लव, गग्गी, सोनू, रिंकू, राहुल, अमित अरोड़ा, सन्नी, राम, गौरव जैन, कुश, रजत गाबा, पंकज, नितिन, रोमी, तरुण, अनिल कुमार आदि पदाधिकारी
उपस्थित थे। खबरे पड़ने के लिए नीचे दिए गया लिंक को टच करे
www.apnapunjabnews.com