मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
मोगा के कस्बा बाघा पुराना में उस समय दहशत का माहोल बन गया जब दिन दिहाड़े तीन नकाबपोश हथियार बंद अज्ञात व्यक्तियों ने कोट कपूरा रोड स्थित पाल मर्चेंट की दुकान को निशाना बनाया हथियार की नोक पे 2.23 लाख की लूट को दिया अंजाम। मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच।
वही जानकारी देते हुए थाना मुखी जसवरिंदर सिंह ने कहा के हमे सूचना मिली थी कि कोट कपूरा रोड स्थित पाल मर्चेंट की दुकान को तीन नकाबपोश अज्ञात व्यक्तियों ने हथियार की नोक पे निशाना बनाया दुकान से 2.23 लाख की लूट को अंजाम दिया तीनो आरोपी सिल्वर रंग की वरना कार में आए थे कार चालक ने पगड़ी पहनी हुई थी। मौके पर डीएसपी बाघा पुराना के इलावा अन्य अधिकारी थे आस पास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है सीआईए की टीम भी आरोपियों की तलाश कर रही है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे