मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
मोगा में तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार का कहर बाइक को मारी टकर बाइक सवार पिता और बेटे की मौत, कार चालक कार लेकर हुआ फरार।
मोगा के बुगीपुरा रोड पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ओर बाइक की टकर में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही हुई मौत गांव महरो के रहने वाले मृतक, कार चालक कार समेत मौके से हुआ फरार समाज सेवा सुसाइटी की गाड़ी में पुहंचय सरकारी हस्पताल।
वही जानकारी देते हुए मृतक हरप्रीत की पत्नी ने कहा मेरे पति और ससूर बाइक पे सवार हो कर मोगा जा रहे थे जब वह गांव बुगीपुरा के पास पहुंचे तो कार ने टक्कर मार दी जिनसे उनकी मौत हो गाई मेरे दी छोटे छोटे बच्चे है।
वही मृतक बूटा सिंह की पत्नी ने कहा के मेरा बेटा और मेरा पति बाइक पे मोगा जा रहे थे रास्ते में कार ने उन्हे टक्कर मार दी जिन से उनकी मौत हो गाई ।
वही जानकारी देते हुए गांव के गुरमेल सिंह ने कहा के हमरे गांव में पीछे 20 साल से यह परिवार रह रहा है गरीब परिवार है पिता बूटा सिंह ओर बेटा हरप्रीत सिंह बाइक पे कहो जा रहे थे रास्ते में जब वह जी टी रोड पे चढ़े और कार ने टक्कर मार दी जिस से दोनो की मौत हो हुई ।