मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
बे सहारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार नौजवान की हुई मौत, मृतक दो लड़कियों का था पिता।
बे सहारा पशु के कारण कई मौतें हो चुकी है परंतु परसाशन की ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा कुश दिन पहले एक दुबई से आए नौजवान को भी बे सहारा पशु की चपेट में आने से मौत हो गाई थी उसके भी छोटे छोटे बच्चे थे ताजा मामला मोगा के कस्बा धर्मकोट से सामने आया है एक नौजवान जो के दो बेटियों का पिता है बाइक के आगे बे सहारा पशु आने से उसकी मौत हो गाई।
वही जानकारी देते हुए जांच अधिकारी कमलप्रीत सिंह ने कहा के मृतक के पिता सुभाष चंद्र ने बियान दर्ज करवाए है के उसका बेटा अंकुश कुमार 30 साल जो के शेलर में काम करता है वह आपने दोस्त विकी के साथ माता पे गया था जब वह गांव कमालके के पास पहुंचा तो आगे बे सहारा पशु आ गया जिस से बाइक बे काबू हो गया और दोनो सड़क पे गिर गए अंकुश कुमार के गंभीर चोटे लगी जिस को हस्पताल में दाख़िल करवाया हस्पताल में डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक के पिता सुभाष चंद्र के बियानो पे मामला दर्ज कर आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।