मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
मोगा पुलिस ने 4 आरोपियों को 6 पिस्टल 7 मैगजीन 41 जिंदा कारतूस और एक कार के साथ किया गिरफतार पहले भी इनपे मामले दर्ज। एसएसपी मोगा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
मोगा के गांव खुखराना के पास गुप्त सूचना के अधार पर थाना कोट इसे खा ओर सीआईए स्टाफ मोगा की ओर से चार आरोपियों को किया गिरफतार उनके पास से 6 पिस्टल 41 जिंदा कारतूस, 4 मैगजीन और एक रिट्ज कार बरामद की थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे कारवाई की जा रही है।
वही जानकारी देते हुए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा के गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस पार्टी की ओर से चार आरोपीयों को खुखरना गांव से गिरफ्तार किया है उनके पास से 6 पिस्टल 41 जिंदा कारतूस, 4 मैगजीन और एक रिट्ज कार बरामद की थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे कारवाई की जा रही है इनकी पहचान 1, जसपाल सिंह जसा आलीके जिला फिरोजपुर पांच मामले पहले दर्ज
2, सूचा सिंह फतेहगढ़ पंजतूर जिला मोगा सात मामले दर्ज , 3, सचिन गांव कुंडे जिला फिरोजपुर तीन मामले दर्ज, 4, गौतम वासी कोट इसे खा जिला मोगा अभी कोई मामला दर्ज़ नही है। इनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट, 302 धारा, असला एक्ट के मामले दर्ज है। इनको रिमांड में लेकर आगे पुश ताश की जाएगी।