स्कूलों में बच्चों को हर तरह की आधुनिक तकनीक के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने वाला मोगा का पहला स्कूल बना : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा
मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
आज मोगा के सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सात स्मार्ट क्लास रूम व मिड-डे-मील हाल का उद्घाटन हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने कर कमलों से किया। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का स्कूल पहुंचने पर डिप्टी डी.ई.ओ. गुरदयाल सिंह, प्रिंसिपल मनप्रीत कौर व स्टाफ की ओर से फूलों के बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां, पार्षद मुखीजा, जगमीत सिंह, संजय शर्मा, निर्मल सिंह सरपंच, डिप्टी डी.ई.ओ. गुरदयाल सिंह, प्रिंसिपल मनप्रीत कौर समेत स्कूल का स्टाफ उपस्थित था। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का धन्यवाद किया, जिन्होंने पंजाब में शिक्षा क्राति लाई। उसी कड़ी के तहत आज मोगा के सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोगा में सात क्लास रूमों व मिड-डे-मील हाल का शुभारंभ किया गया है। इसके साथ ही पंजाब में शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा तथा स्कूलों में बच्चों को हर तरह की आधुनिक तकनीक के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने वाला मोगा का पहला यह स्कूल बना है। उन्होंने विद्यार्थियों को भी अपनी पढ़ाई पूरी लगन व मेहनत से करने को प्रेरित किया। इस मौके पर डिप्टी डी.ई.ओ. गुरदयाल सिंह व प्रिंसिपल मनप्रीत कौर ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का स्कूल पहुंचकर स्कूल के स्मार्ट रूम व मिड-डे-मील हाल का शुभारंभ करने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया।