सीनियर पुलिस कप्तान अंकुर गुप्ता ने लवली सिंगला को किया सम्मानित

मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

पंजाब पुलिस मोगा द्वारा पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए  साइकल रैली और स्पोर्ट्स मुक़ाबले कराए  गए जिससे हमारी नौजवान लड़के लड़कियाँ खेलों में ध्यान कर सके और नशे से दूर रह सकें। इस दौरान सीनियर कप्तान अंकुर गुप्ता द्वारा लवली सिंगला को अग्रवाल समाज वूमैन सैल में जिला प्रधान द्वारा मोगा में किए जाने वाले सराहनीय सामाजिक कामों के लिए उनको सम्मानित किया गया ।पंजाब सरकार द्वारा भी खेडा वतन पंदाब दिया बच्चों को खेलों में व्यस्त रखने के लिए कराई जा रही है जिस से उनका ध्यान और दिलचस्पी बढ़ सके । पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान जी द्वारा समय समय पर पंजाब की नौजवान पीडी को नशे से बचाने के लिए बहुत उपराले किए जाते हैं। जीतने वाली खिडारीयों को अच्छी नौकरियां देकर प्रोत्साहित भी किया जाता है। आज के नशा मुक्त पंजाब उपराला सीनियर कप्तान मोगा द्वारा कराए जाने पर आम आदमी पार्टी वो मैन विंग जिला सेक्रेटरी लवली सिंगला द्वारा बहुत सराहना की गई और कहा कि ऐसे उपराले नौजवानों को नशे के नरक से बचाने के लिए कराते ही रहना चीहिए। आज का नौजवान हमारे देश का भविष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *