मोगा/प्रदीप नरूला
स्थानीय प्रताप रोड स्थित शहीदी पार्क में श्री अरूट जी महाराज की मूर्तिस्थल पर अरोड़ा महासभा के कोर कमेटी सदस्यों की बैठक वीरवार को देर सायं संपन्न हुई। बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित हुए अरोड़ा महासभा के सरपरस्त सुरेंद्र कटारिया, पूर्व पंजाब उप प्रधान संजीव नरूला उर्फ सोनू, पूर्व पंजाब उप प्रधान राजीव गुलाटी तथा अन्य पदाधिकारीयों ने समाज सेवा के कार्यों पर विचार-विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान विजय मदान ने बताया कि नवंबर 2024 के आखिरी सप्ताह मे श्री अरुट जी महाराज की मूर्ति स्थल का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। और आने वाले समय में शुगर चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया सर्दी के मौसम को देखते हुए सभा द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल, जुराबें व टोपियां वितरित की जाएगी । मीटिंग दौरान विजय मदान ने अपनी शहरी टीम की घोषणा करते हुए लाला लाजपत राय पॉलिटेक्निक कालेज अजीतवाल से डॉक्टर चमन लाल सचदेवा को महासभा का शहरी चेयरमैन, राजेंद्र सचदेवा जनरल सेक्रेटरी, संजीव ग्रोवर सेकेट्री, ओपी कुमार कैशियर, उप प्रधान दिनेश कटारिया, चीफ एडवाइजर प्रदीप नरूला, प्रेस सेकेट्री संजीव अरोड़ा को बुके देकर उनका स्वागत किया । विजय मदान ने कहा कि महासभा ने अरोड़ा पारिवारिक सदस्यों को साथ जोड़ने के लिए मोगा शहर को 4 जोन में बांटा जाएगा और हर एक जोन में इंचार्ज लगाया जाएगा जो अपने-अपने क्षेत्र में अरोड़ा परिवारों से तालमेल करेंगे जिससे अरोड़ा महासभा परिवार में बढ़ोतरी होगी। इस मौके प्रधान विजय मदान ने यूथ अरोड़ा महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुमित पुजाना एवं अरोड़ा महिला की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनु गुलाटी को सर्व समिति से दोबारा प्रधानगी की कमान सौंप दी गई ।