मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
गिद्दड़वाहा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिल्लों की जीत सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी के जिला सचिव लवली सिंगला ने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाते हुए घर-घर जाकर प्रचार किया। इसके बाद राजपुरा के विधायक नीना मितल,के साथ बैठक की गई और चुनावी रणनीति बनाई गई जिसमें 13 नवंबर से 20 नवंबर को होने वाले चुनाव पर चर्चा की गई ।इस बैठक में राज पुरा ऐम,ऐल ए नीना मितल,वलॉक प्रभारी विनीत जिंदल, जिला योजना बोर्ड लुधियाना के चेयरमैन शरण सिंह मक्कड़ और भैराज सिंघ,गुरसेवक सिंह फरीद कोट शामिल हुए।लवली सिंगला ने बताया की गलियों में जाकर लोगों को 12 सालों से सीवरेज और पानी की समस्याओं से जूझते हुए देखा।लोग गंदा पानी पी रहें हैं।गलीयों में सीवरेज बैक मारने के कारण पानी खडा था जिस से बदबू फैली हुई थी। लवली सिंगला द्वारा लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए मौके पर ही सकशन मशीन से सीवरेज साफ कराया गया।जल्द ही मोहल्लों में लाइटें लगायी जाएगी और सड़कें भी ठीक कराई जाएंगी। लोगों ने भी आश्वासन दिलाया कि हमारी वोट डिंपी ढिलों को ही जाएगी और पूरा विश्वास है कि ये लोग दूसरी सरकारों से नाख़ुश हैं और आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दे के बड़े बहुमत से जिताएगें। इस मुहिम में विशेष तोर पर सहयोगी रहे विनीत जिंदल,राजन गरग,हेमराज,शैली जिंदल,कविता वांसल और गुरमीत खालसा