प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों तथा पिछड़े वर्गों के लिए बनाई जा रही योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिलने से लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं : डा.सीमांत गर्ग


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों तथा पिछड़े वर्गों के लिए बनाई जा रही योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिलने से लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। जिससे भाजपा पंजाब में मजबूत हो रही है। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने पूर्व एस.सी. मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह द्वारा मोगा तथा मैहना गांव के पार्टी में शामिल होने वाले लोगों  धर्मपाल सिंह मोगा, नछत्तर सिंह धालीवाल गांव मैहना, गुरप्रकाश गिल मैहना, पूर्व जिला परिषद मैंबर बलजीत सिंह, राम प्रकाश, विनोद शर्मा का सिरोपा डालकर उनका पार्टी में स्वागत करने के अवसर पर प्रकट किए। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री व पूर्व एस.पी. मुख्तयार सिंह,भाजपा प्रवासी सैल के इंचार्ज विजय मिश्रा, जतिंदर चड्ढा, केवल सिंह ढिल्लों पूर्व सांसद, राजिंदर गाबा, कमल घारू, हेमंत सूद आदि मौजूद थे। डा.सीमांत गर्ग ने भाजपा में स्वागत होने वाले लोगों को कहा कि 2014 में जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभाली है तब से लेकर आज तक देश के गरीबों, पिछड़ों तथा सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाकर उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को पहुंचाया जा रहा है। अधिकतर आज पूरे देश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा को मजबूत कर रहे हैं। जिस कारण भाजपा आज भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे संसार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार की कई स्कीमों का लाभ पंजाब में विरोधी पार्टी की सरकार होने के कारण नहीं मिल रहा। जिस कारण लोग केन्द्र सरकार की कई स्कीमों से वंचित है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आयूषमान योजना जिसके तहत गरीब लोगों का पांच लाख रुपए का मुफ्त इलाज हर वर्ष केन्द्र सरकार की सहाया से हो रहा था, उसको भी पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब में आयूषमान योजना बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को कच्चे से पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता का लाभ पूरी तरह लोगों को नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उज्जवला स्कीम के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलैंडर, जन धन योजना के तहत महिलाओं के खातों में आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता राशि, नौजवानों को बिना गारंटी अपने कामकाज शुरू करने के लिए कर्जे मुहैया करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं को अपने कामकाज शुरू करके अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सैल्फ हैल्प ग्रुप द्वारा कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार आने पर पंजाब आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकेगा तथा पंजाब में इंडस्ट्री भी काफी संख्या में लगेगी, इससे नौजवानों को रोजगार मिल सकेंगे। जिससे बेरोजगारी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्कीमों बारे जागरूक करके अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के साथ जोडक़र भाजपा को और मजबूत करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *