हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने गांव कालिये वाला में 2 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बने नहरी पानी के प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ


आसपास के 625 एकड़ को नहरी पानी पहुंचने से किसानों को मिलेगी राहत : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा

मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

पंजाब की भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार का मुख्य लक्ष्य हर एक खेत तक नहरी पानी पहुंचाना है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या फसल की रोपाई, सिंचाई  व बिजाई के समय सामना करना न पड़े। उक्त विचार मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने मोगा जिले के गांव कालिये वाला में आज 2 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बने नहरी पानी के प्रोजेक्ट के कार्य का शुभारंभ करवाने के अवसर पर प्रकट किए। इससे पहले गांव कालिये वाला में विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का पहुंचने पर गांव कालिये वाला की ग्राम पंचायत, गांव निवासियों व आम आदमी पार्टी के वालंटियरों व कार्यकर्ताओं द्वारा सिरोपा डालकर स्वागत करते सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि हलका मोगा के गांव कालिये वाला में पिछले कई वर्षों बाद खेतों को नहरी पानी पहुंचा है। उन्होनें कहा कि नहरी पानी की पाइप लाइन की कुल लंबाई 11 किलमोटर है। जिससे आसपास के 625 एकड़ खेतों को नहरी पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के चलते दौलतपुरा ऊंचा, कालिये वाला,  पंडोरी खतरिया व दौलतपुरा नींवा के गांवों के किसानों के खेतों में भी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाकर गांवों की नुहार बदलकर शहरी जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी गांव निवासी को समस्या पेश आती है तो वह उनके ध्यान में लाए। जिसका पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। इस मौके पर गांव कालिये वाला के निवासियों, ग्राम पंचायत व आम आदमी पार्टी के वालंटियरों व किसानों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का नहरी पानी के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने पर उनका विशेष तौर पर धन्यवाद करते उन्हें सम्मानित किया।  इस मौके पर अंग्रेज सिंह ब्लाक अध्यक्ष, निशान सिंह बाठ,निर्मल सिंह बाठ, मलकीत सिंह बाठ, लाडी खोसा, भिंदा सिंह समरा, जगमोहन सिंह सरां कालिये वाला, मंदर सिंह सरां, ठाना सिंह सरां, पूर्व पार्षद दविंदर तिवाड़ी, स्वर्ण सिंह मैंबर पंचायत, पाल सिंह सरां, मदन मोहन, दिलबाग सिंह, मलकीत सिंह बाठ, यूथ नेता सन्नी सिंह धालीवाल के अलावा आम आदमी के कार्यकर्ता, वालंटियर व गांव निवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *