मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
मोगा, 15 नवंबर : शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) में श्री गुरु नानक देव जी की गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती भक्ति और उत्साह मनाई गई। इस विशेष अवसर पर स्कूल के किंडरगार्टन विंग के यू.के.जी के छात्रों की सुंदर प्रस्तुति करके शब्द गायन किया। विद्यार्थियों ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के प्रति उल्लेखनीय समर्पण और श्रद्धा प्रदर्शित की। इस मौके पर स्कूल के चेयमरैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का जन्मदिन हर वर्ष पूर्णिमा पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु थे तथा गुरु जी ने अपना सारा जीवन मानवता की भलाई व समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लेखे लगा दिया। श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता को किरत करो, नाम जपो, बांटकर ग्रहण का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के जन्म, जीवन काल व मानवता के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों पर अवगत करवाते हुए बताया कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी रचनाओं व शिक्षाओं द्वारा मानवीय जीवन को सार्थक करने का सच्चा व सुच्चा रास्ता बताया।
उन्होंने बिना भ्रमों में पड़े, बिना झूठे रीति रिवों को माने, सिर्फ एक परमात्मा एक ओंकार में विश्वास रखने, महिला का सम्मान करने, किसी जीव को दुख न देने, पराए धन पर बुरी नजर न रखने, मेहनत करने, अन्यों का भला करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सब विद्यार्थियों को श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में जरूर धारण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस उत्सव का मुख्य आकर्षण यू.के.जी के बच्चों द्वारा किया गया भावपूर्ण गायन था। इन युवा छात्रों ने जप जी साहिब का पाठ किया तथा उनके गायन ने सभा को आध्यात्मिकता और श्रद्धा की गहरी भावना से भर दिया, जो बच्चों के समर्पण और सिख मूल्यों के प्रति सम्मान को दशार्ता है। जपजी साहिब पाठ के बाद यू.के.जी के बच्चों ने एक मधुर शब्द (भजन) गाया, जो उपस्थित सभी लोगों को बहुत पसंद आया। उनकी देवदूत आवाज और हार्दिक प्रदर्शन ने एक शक्तिशाली और शांत वातावरण बनाया, जिससे दर्शकों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और भावना से जुड़ने का मौका मिला। बच्चों के प्रदर्शन को सभी से प्रशंसा और सराहना मिली। कम उम्र के बावजूद उनकी भक्ति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी को विश्वास की पवित्रता और शक्ति की याद दिला दी। टी.एल.एफ मोगा में 555वें गुरु नानक जयंती समारोह को इन युवा प्रतिभागियों ने और भी यादगार बना दिया, जिन्होंने गुरु नानक देव जी की शाश्वत शिक्षाओं के प्रति प्रेम, एकता और सम्मान के सुंदर प्रदर्शन में समुदाय को एक साथ लाया। इस मौके पर प्रिंसिपल अमिता मित्तल ने अपने विचार सांझे करते हुए श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को शुभकामनाएं दी।