मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.वाई.के.गुप्ता अध्यक्ष एम्स जम्मू एवं आनलाइन डा. विकास चावला डीन एकेडमिक आई.के.जी.पी.टी.यू जालंधर, विशिष्ठ अतिथि डा. गुलशन बांसल अध्यक्ष ए.पी.टी.आई पंजाब स्टेट, संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, आई.एस.एफ.सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग, आग्रेनाइजर सचिव डा. सिद्धार्थ मेहन, समस्त हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। संस्था के डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता. डा. आर.के.नारंग व डा. सिद्धार्थ मेहन ने मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर डा. वाई.के.गुप्ता का स्वागत करते सम्मानित किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2025 का यह पहला फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम फार्मेसी का है, जो कि आई.के.जी.पी.टी.यू जालंधर, ए.पी.टी.आई पंजाब स्टेट ब्रांच एवं आई.क्यू.ए.सी. के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में पूरे देश से ऑनलाइन 2021 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जो अभी तक का सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन माना जा रहा है। छह दिन के दौरान विशेषज्ञों के द्वारा आनलाइन व ऑफलाइन 20 से अधिक लेक्चर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि डा. वाई.के.गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के तकनीकी प्रोग्राम शिक्षकों में ऊर्जा, ज्ञान, नई तकनीकी के साथ-साथ नए आयामों पर उपयोगी साबित होते हैं। कालेज के द्वारा किए जा रहे इस प्रोग्राम की सफलता यह दर्शाती है कि पूरे देश से इतनी अधिक मात्रा में रजिस्ट्रेशन हुए हैं। कालेज की प्रशंसा करते हुए इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर डा. विकास चावला एवं डा. गुलशन बांसल के लेक्चर को ऑनलाइन प्रसारित किया गया, जिसमें इस प्रोग्राम के साथ-साथ इसकी उपयोगिता पर जोर देते हुए संस्थान के द्वारा किए जा रहे अनूठे प्रोग्राम की सराहना की व फार्मेसी शिक्षा जगत के लिए उपयोगी बताया। इस मौके पर आई.क्यू.ए.सी. के कोऑर्डिनेटर डा.सिद्धार्थ मेहन ने बताया कि आनलाइन एवं आफलाइन में सभी प्रतिभागी भाग लेंगे, जो कि ऑनलाइन प्रसारित संस्था के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के भव्य शुभारंभ पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने शुभकामनाएं दी।