पुलिस को लोगों का सहयोग जरूरी है : एस.एस.पी. डा. अंकुर गुप्ता
मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
गलत तत्वों व नशा तस्करों को लगाम लगाने के लिए सरकारी योजनाओं के साथ-साथ लोगों का सहयोग जरूरी है। इसलिए पुलिस अधिकारियों से लोगों को अच्छा तालमेल बनाना चाहिए तथा लोगों को भी चाहिए कि वह गलत तत्वों व नशा तस्करों बारे जानकारी पुलिस को दें, ताकि पुलिस नशा तस्करों को काबू कर सकें। उक्त विचार जिला पुलिस प्रमुख डा. अंकुर गुप्ता ने भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग की तरफ से उन्हें बुकें देकर स्वागत करने के अवसर पर प्रकट किए। इस अवसर पर जतिंदर चड्ढा व हेमंत सूद उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने नवनियुक्त जिला पुलिस प्रमुख डा. अंकुर गुप्ता को पूरा भरोसा दिलाया कि वह पुलिस विभाग की योजनाओं को लागू करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देंगे तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर नशा तस्करों व गलत तत्वों पर लगाम लगाने में मदद करेंगे। उन्होंने भरोसा प्रकट करते हुए कहा कि नवनियुक्त एस.एस.पी. डा. अंकुर गुप्ता मोगा पुलिस में गलत तत्वों व नशा तस्करों को काबू करने में कामयाब होंगे। इस अवसर पर एस.एस.पी. डा. अंकुर गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग व लगों का तालमेल होना बहुत जरूरी है। क्योंकि गलत तत्वों को काबू करने के लिए लोगों को नशा तस्करों बारे जो भी जानकारी होती है उसके बारे पुलिस अधिकारियों को सूचित करें, ताकि ऐसे गलत तत्वों को जल्दी काबू किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर गलत तत्वों व नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।