सडक़ों को चौड़ाई को जल्दी से जल्दी करने की मांग
मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
आज 16 वीं विधानसभा के सातवें सैशन में मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने नैशनल हाइवे के साथ जोडऩे वाली सडक़ों की समस्याओं को उजागर किया। हलका विधायक ने विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा को अवगत करवाते हुए बताया कि हलका मोगा चारों तरफ से नैशनल हाइवे के साथ घिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि इन नैशनल हाइवे के साथ जोडऩे वाली सडक़ों की ओर पिछली सरकारों ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। इस दौरान हलका मोगा की नैशनल हाइवे से जुडऩे वाली सडक़ मोगा के शहीद सूबेदार जोगिंदर सिंह चौक से लौहारा चौक तक, मोगा से जीरा चौक तक, कोटकपूरा बाईपास से बरनाला बाईपास को जोडऩे वाली सडक़, मोगा से कोटकपूरा रोड तक की सडक़ों की चौड़ाई बहुत कम होने कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। इन सडक़ों पर स्कूली बच्चों की आवाजाई के वाहनों की भरमार होती है। मोगा शहर की मंडियों में किसान अपनी फसल बेचने के लिए इन सडक़ों द्वारा प्रवेश होते हैं। उन्होंने कहा कि मोगा की इन सडक़ों को जल्दी से जल्दी चौड़ाई करने के लिए विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह से मांग की।