मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोगा में सिविल हास्पिटल मोगा और श्रीमती प्राची अक्षित जैन के सहयोग से प्रथम ” नेत्र चैकअप कैंप” का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्कूल के प्रधान बोधराज मजीठिया जी, नरेंद्र सूद , अक्षित जैन, श्री विशाल लूम्बा जी,प्रोजेक्ट इनचार्ज डाॅ अर्शिका गर्ग जी, हिमांशु सिंगला, रोमी बांसल, सुुमित गर्ग, कैलाश कुमार, विनीत अरोडा, मुकेश कोचर, साहिल, रघुनाथ लुम्बा, परमजीत गर्ग, राघव तिवारी, नंदू तिवारी और समस्त मैनेजिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
इस आयोजन पर कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी
द्वारा बच्चों का मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया गया।इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप सिंह ने कैंप में बच्चों की आंखों की जांच की गई। बच्चों का चेकअप करके उन्हे ऐनक भी वितरित की गई। इस संस्था के योजना प्रभारी श्री सुमीत गर्ग जी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
स्कूल के प्रिंसिपल अनीता सिंगल जी ने विशाल लूम्बा जी और उनके सहकारी सदस्यों श्री आदित्य धुरिया जी, श्री रोमी बंसल जी, स्कूल की पूर्व छात्रा डाॅ आर्शिका गर्ग जी, श्री वनीत अरोड़ा जी का बहुत बहुत धन्यवाद किया।स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता सिंगल तथा समूह स्टाफ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।