करवा चौथ पर रोटरी परिवारों की सुहागिनों को वितरित किए जाएंगे करवा चौथ का सामान : विजय मदान
मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
रोटरी क्लब मोगा सिटी की बैठक अध्यक्ष संदीप गर्ग सी.ए. की अध्यक्षता में टाउन हाल क्लब मोगा में हुई। इससे पहले क्लब की ओर से रोटरी इंटरनेशनल का 24 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप गर्ग, चेयरमैन विजय मदान, सचिव विनोद गर्ग, कैशियर प्रवेश गोयल, राजीव सिंगला, मोहित सिंगला, संजय गर्ग, राहुल बांसल, राजिंदर सचदेवा, गुरजीत सिंह, नीरज अग्रवाल, विनीत कुमार, राकेश धमीजा, नरेन्द्र कुमार टोनी, संजीव अरोड़ा, प्रमोद बब्बर, कपिल कपूर, शिव कौड़ा, विजय अरोड़ा, विजयंत कुमार, यशपाल अग्रवाल, दिनेश कटारिया, प्रदीप कुमार, राजीव बेदी आदि पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक की शुरूआत राष्टÑीय गायन जन, गन, मन से की गई। इस बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष संदीप गर्ग सी.ए. व चेयरमैन विजय मदान ने बताया कि रोटरी क्लब मोगा सिटी 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे वृद्ध आश्रम बेदी नगर में जाकर बुजुर्गों के साथ दीपावली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाएंगे। इस दौरान बुजुर्गों को खान-पान के अलावा अन्य उपहार देकर उनके साथ दीपावली के त्यौहार की खुशी सांझी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 20 अक्तूबर को सुहागिनों के आ रहे करवा चौथ त्यौहार को लेकर रोटरी क्लब के परिवारों की सुहागिनों को करवा चौथ का सामान क्लब द्वारा वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से आगामी समय में भी समाज सेवा के प्रकल्पों को निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।