भारत को जानो प्रतियोगिता में डी एन मॉडल स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा


डी एन मॉडल स्कूल ,मोगा के विद्यार्थियों ने फिर अपनी विजय का परचम लहराते हुए *भारत को जानों* प्रतियोगिता में  वरिष्ठ वर्ग  एवं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके एक और उपलब्धि हासिल की है। भारत विकास परिषद की मोगा शाखा की ओर से *भारत को जानो* के दूसरे चरण में शाखा स्तरीय प्रतियोगिता स्थानीय डॉ हेडगेवार शहीद ओमप्रकाश सर्व हितकारी विद्या मंदिर हाई स्कूल में करवाई गई।।इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में शहर के  21 स्कूलों के लगभग 80  विद्यार्थियों ने भाग लिया। डीएन मॉडल स्कूल के वरिष्ठ वर्ग में अविका अग्रवाल और महक  एवं माधव सिंगला और मनन वत्स ने कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।स्कूल के यह चार बच्चे अब *भारत को जानों* की *राज्य स्तरीय*  प्रतियोगिता में भाग लेंगे।देश के प्रति अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देने वाले  होनहार विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता को स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने बधाई दी । प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से  हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है ।इसलिए उन्हें आगे आने वाली प्रतियोगिता के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर मैडम रेणु रावल, रजनी एवं कनिका उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *