विकास कार्यों को पहल के आधार पर करवाना व शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा


हलके के तीन गांवों के स्कूलों का सौंदर्यकरण करने के लिए सरपंचों, पंचों ने किया हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का आभार व्यक्त


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

गांवों के स्कूलों को और सुंदर बनाने के लिए जो हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने विशेष प्रयास किए हैं, उसके लिए गांवों के सरपंचों, पंचों व शहर के पार्षदों ने हलका विधायक की प्रशंसा की है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के मेयर बलजीत सिंह चानी, यूथ विंग नेता सन्नी धालीवाल, सोशल मीडिया इंचार्ज कुलविंदर सिंह तारेवाला, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती ने कहा कि मोगा के गोधेवाला स्कूल का सौंदर्यकरण होने के लिए हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के इस नेक कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसके अलावा गांव चडिक़ के स्कूल की काया कल्प के लिए गांव के जागीर पत्ती सरपंच गुरप्रीत सिंह गोपी, सरकार पत्ती सरपंच हरजिंदर कौर, ब्लाक अध्यक्ष जगतार चडिक़, जसप्रीत सिंह जौहल ने भी हलका विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गांव चडिक़ हलके का एक बड़ा गांव है जो गांव के स्कूल के लिए विधायक ने विशेष रुचि लेकर स्कूल की काया कल्प करने का जो हमें तोहफा दिया है इसके लिए हम सारे गांव निवासी शुक्रगुजार हैं। गांव धल्लेके की सरपंच मनदीप कौर जौहल, यूथ नेता जैसमीन सिंह, पंच महेन्द्रपाल सिंह, पंच अमरीक सिंह, तेजप्रीत सिंह ने कहा कि हम हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का आभार करते हैं जिन्होंने गांव के स्कूल का सौंदर्यकरण के लिए गांव के स्कूल को चुना है। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य विकास कार्यों को पहल देकर करवाना व शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी तथा पंजाब की भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाकर स्कूलों को और आधुनिक सहूलियतों के साथ लैस किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *