पीड़ित दुकानदारों ने श्री सुखमणी साहिब का पाठ करवाकर अपने नए कार्य की शुरूआत की
मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
दीपावली की रात्रि को पुरानी सब्जी में 6 दुकानों को लगी आग से दुकानदारों का सारा कपड़ा, रेडीमेड, बर्तन व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। जिस कारण दुकानदारों को बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ा था। जिसमें हलका विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि वह उनकी दुकानों को बनाने में हर संभव कोशिश करेगी तथा उन्होंने अपनी तरफ से तथा समाज सेवी व धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियों को आह्वान करके उनको आर्थिक सहायता देने की भी अपील की गई थीं।
जिसके बाद कई संस्थाएं पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आगे आई थीं तथा उन्होंने अपनी सर्मथा अनुसार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया तथा हलका विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने भी पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देकर उनकी दुकानें दोबारा बनाने में अपना योगदान डाला। हलका विधायक ने दीपावली की रात्रि पुरानी सब्जी मंडी में छह दुकानों को लगी आग के पीड़ितों को सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया।
पीड़ित दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बनाकर श्री सुखमणी साहिब के पाठ करवाए गए तथा सरबत के भले की अरदास की गई। इस धार्मिक समागम में मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पीना, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, पार्षद साहिल अरोड़ा, पूर्व पार्षद गोवर्धन पोपली, रोशन लाल चावला, आप महिला विंग नेता लवली सिंगला, राकेश सितारा, पंकज बासंल, सालासर धाम के संस्थापक सुशील मिड्डा, पिंटू तायल व समूह सब्जी मंडी के दुकानदार उपस्थित थे।