नारायणा ई-टेक्नो स्कूल द्वारा नेचर पार्क मोगा में डांस, योगा और हुला लूप कार्यक्रम का आयोजन


नारायणा ई-टेक्नो स्कूल सी.बी.एस.ई के सभी मानदंडों का पालन करता हैं : ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

मोगा के मेहमे वाला रोड पर खुले नारायणा ई-टेक्नो स्कूल द्वारा नेचर पार्क मोगा में डांस, योगा और हुला लूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 लोगों के अलावा उनके बच्चों ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान मोगा के लोगों ने कोरियोग्राफर सोनू जैक्सन के साथ डांस और हुला हूप का आनंद लिया। इस मौके पर डॉ. संजीव मित्तल ने सभी अतिथियों के लिए योग कक्षा का संचालन किया। जिसमें उन्हें योग की विभिन्न क्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर नारायणा ई-टेक्नो स्कूल द्वारा पिन, लूप और रिंग गेम्स के विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा मेडल वितरित देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर स्कूल के ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित ने आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए नारायण ई-टेक्नो स्कूल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि श्री नारायणा भारत के सबसे बड़े संगठनों में से एक है तथा भारत के 23 राज्यों में 800 से अधिक शाखाएं चला रहे हैं। नारायणा ई-टेक्नो स्कूल सी.बी.एस.ई के सभी मानदंडों का पालन करता हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में सर्वोत्तम शिक्षा, खेल, नृत्य संगीत आदि प्रदान की जा रही है। स्कूल पूरी तरह से हाईटेक शाखाएं से लैस है जिसमें एल.ई.डी पैनल, आवाज सक्षम कैमरे, 3 परत सुरक्षा और बहुत कुछ से सुसज्जित हैं। उन्होंने कहा कि मेहमे वाला रोड कोटकपूरा बाईपास मोगा में स्कूल का निर्माण कार्य पूरे जोरशोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास की ओर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। स्कूल की ओर से ऐसे समाज सेवा के प्रकल्पों के अलावा जागरूकता एक्टिीविटियों को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने समागम में पहुंचे लोगों का तहे दिल से समागम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। समागम का समापन गर्म कॉफी और सुबह के नाश्ते और मुस्कुराते चेहरों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *