भाजपा में शामिल होने वाले वर्करों को पूरा मान सम्मान पार्टी की तरफ से दिया जाएगा : डा.सीमांत गर्ग
मोगा, 20 मई/संजीव कुमार अरोड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से आज हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने गरीबों, मजदूरों, किसानों के अलावा हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाकर उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को दिया है। जिससे प्रभावित होकर आज अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के लोग भाजपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। उक्त विचा फरीदकोट लोकसभा हलके के भाजपा उम्मीदवार व सांसद हंसराज ने गांव डाला में जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग की प्रेरणा से सुखदेव सिंह बब्बू के निवास स्थान पर अकाली दल छोडक़र भाजपा में शामिल हुए परिवारों को सिरोपा डालकर सम्मानित करने के अवसर पर प्रकट किए। इस अवसर पर अकाली दल छोडक़र भाजपा में शामिल होने वाले बलविंदर सिंह, निर्मल सिंह, सोनी सिंह, अक्की डाले वाला व अन्य परिवारों को भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला महामंत्री व पूर्व एस.पी. मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजन सूद, प्रदेश नेता मनिंदर कौर सलीना, धर्मवीर भारती, भूपिंदर हैप्पी, सोनी मंगला,
सुखदेव सिंह, बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह, मंगल सिंह धूडक़ोट, गुरदीप सिंह, वीरू सिंह, चमकौर सिंह, सुखदेव सिंह, दीप सिंह, सर्बजीत कौर, जसवंत सिंह, नायब सिंह, अंग्रेज सिंह आदि गांव निवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद हंसराज हंस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 वर्षों में देश के गरीबों व आम लोगों के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर आज गांवों व शहरों में काफी संख्या में दूसरी राजनीतिक पार्टियों से कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 70 वर्ष बाद भी आज गरीबों की आर्थिक दशा तरस योग बनी हुई हैं। जिसको ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद देश के गरीबों का आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रत्येक घर में मुफ्त शौचालय बनाना, देश के प्रत्येक घर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना, गांवों में महिलाओं को शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त गैस सिलैंडर देना, गरीबों को कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता देना, रेहड़ी फड़ी वालों को दस हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक बिना गारंटी के कर्जा मुहैया करवाना, छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को एक लाख से लेकर दस लाख तक बिना गारंटी कर्जे मुहैया करवाकर उन्हें अपने कामकाज बढ़ाने का अवसर देना, किसानों की आर्थिक दशा ठीक करने के लिए देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता देना, प्रधानमंत्री राशन योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मुहैया करवाना, जन-धन योजना के तहत महिलाओं के खातों में अर्थिक सहायता देना आदि योजनाओं का लाभ सीधे लाभपात्रियों के खातों में बिना बिचौलियों के पहुंचाकर एक इतिहास कायम किया है। जिस कारण आज लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके प भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि भाजपा ही देश की एक ऐसी पार्टी है जो अपने वर्करों को पूरा मान सम्मान देकर उच्च पदों तक विराजमान करती है। आज भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी देश के उच्च पदों पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा 400 से अधिक सीटें लेकर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सत्ता संभालेंगे तथा देश के करोड़ों लोगों को अगले पांच वर्ष नई-नई योजनाओं का लाभ मुहैया करवाकर लोगों की आर्थिक दशा को सुधारने का कार्य करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आने वाले 1 जून को लोकसभा चुनावों में भाजपा के फरीदकोट लोकसभा हलके से उम्मीदवार हंसराज हंस को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर मोगा जिले की तरक्की करवाए।