ध्यानपुर धाम से पहुंचे गोपाल दास जी महाराज का फूलों की वर्षा करके किया भव्य स्वागत
कर्मों के हिसाब से भोगने पड़ते है मनुष्य को दुख सुख : गोपाल दास जी महाराज
मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
मोगा के कोटकपूरा बाईपास स्थित लाल दुआरा मंदिर मे रविवार को भीषण गर्मी के बीच दूर दूर से श्रद्धालु गुरु दर्शन समागम दौरान श्री ध्यानपुर धाम के गद्दीनशीन महाराज श्री राम सुंदर दास जी महाराज के शिष्य गोपाल दास जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। लाल दुआरा मंदिर के मुख्य सेवादार राजिंदर वधवा द्वारा गुरु दर्शन समागम का आयोजन किया गया था। जिसमें 2500 से 3 हजार के लगभग श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने गुरु दर्शन समागम में शिरकत करके गुरु की महिमा में डुबकी लगाई। इस समागम मे श्री-श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज वर्तमान गद्दीनशीन दरबार श्री ध्यानपुर धाम वालों के आदेश पर पहुंचे गोपाल दास जी महाराज ने श्रद्धालुओ को अपना आशीर्वाद दिया। अपने गुरु के एकमात्र दर्शन करने के लिए मोगा ही नही बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पधारे हुए थे। गर्मी के मद्देनजर मंदिर के मुख्य सेवादार रजिंदर वधवा द्वारा श्रद्धालुओ के बैठने के लिए विशाल पंडाल सजाया गया था। जिसमें श्रद्धालुओ को गर्मी से परेशानी न झेलनी पड़े उसके लिए कूलर भी लगवाए गए थे।
इस मौके पर गोपाल दास जी महाराज का मंदिर पहुंचने पर फूलो की वर्षा करके स्वागत किया गया। श्री गंगानगर से पधारे भजन गायक प्रेमपाल दत्ता व लक्की भंवरी ने जे गुरु न फड़दा वांह असी रूल जाना सी.. सतगुरु तुम्हारे प्यार ने जीना सिखा दिया.. गुरु वचनों को रखना संभाल के इक इक वचन में गहरा राज है..आदि भजन गाकर भक्ति रस बिखेरा। इस मौके पर मुख्य सेवादार राजिंदर वधवा, अश्विनी कुमार धर्मकोट, राहुल मित्तल, आशीष सूद, राजिंदर चौधरी, सुरिंदर चोपड़ा, यश इन्द्र राजा, कुलदीप वधवा, रमेश वधवा, राजीव उप्पल, कपिल कपूर, ऋषि कपूर, अशोक धमीजा, साहिल अरोड़ा, भूपिंदर सिंह बबलू, मोनू कुमार, विजय कुमार आर.वी, मेडीकोज, रोबिन, अनिल कुमार, राजेंद्र कुमार, अमन, ईशान कौशिक, विनोद मल्होत्रा कोटईसे खां, नत्था कोटईसे खां, सुरिंदर कुमार, गगन मनचंदा, ईशान जवाहर नगर, निशांत, पवन शर्मा, अनिल अरोड़ा धर्मकोट, दिनेश अरोड़ा धर्मकोट के अलावा मोगा, फरीदकोट, कोटकपूरा, पंजगराई, लुधियाना, जगराओं, जालंधर, शाहकोट से दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के ऊपर फूलों की वर्षा करके दर्शन प्राप्त करके मात्था टेका।