आप हलका मोगा के शहरी जिलाध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला की अगुवाई में आयोजित चुनावी सभा ने धारण किया रैली का रूप : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा
मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
आसमान छू रही महंगाई और भाजपा की तानाशाही से निजात पाने के लिए लोग वोट के अधिकार को हथियार बना कर मुख्यमंत्री भगवंत मान को ओर मजबूत करें। उक्त विचार लोक सभा हलका फरीदकोट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार करमजीत अनमोल ने हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी हलका मोगा के शहरी जिलाध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला की अगुवाई में आयोजित चुनावी सभा में भारी संख्या में एकत्रित लोगों के भारी इकट्ठ को संबोधित करते हुए प्रकट किया। आप हलका मोगा के शहरी जिलाध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला की अगुवाई में आयोजित चुनावी सभा ने रैली का रूप धारण कर लिया। इस मौके पर आप प्रत्याशी करमजीत अनमोल ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने के वायदे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने की जगह बाबा साहिब डाक्टर अम्बेडकर के संविधान को ही खत्म करने में जुट गई है।
अनमोल ने सुचेत किया कि यदि गलती के साथ मोदी सरकार फिर से सत्ता में आ जाती है तो देश से लोकतंत्र खत्म करके तानाशाही राज पक्के तौर पर स्थापित कर दिया जाएगा। इस लिए यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं बलिक शहीद भगत सिंह जैसे योद्धायों की शहीदियों के साथ लाए लोकतंत्र और बाबा साहिब के संविधान को बचाने के लिए निर्णायक जंग है, जिस के लिए भाजपा जैसी व्यापारी कारोबारी, किसान और मजदूर विरोधी सांप्रदायक पार्टी को हराना और भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को 13 की 13 सीटों जिताना बहुत जरूरी है। इस मौके पर हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले दी गरंटियां पूरी करनीं शुरू कर दीं हैं। दो सालों की सरकार ने बहुत से वायदे पूरे किये हैं, जिनमें हर घर को 300 यूनिट प्रति महीना बिजली मुफ़्त देना, बेहतर सेहत और शैक्षिक सहूलता, नहरी पानी आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार तीन सालों में चुनाव मैनीफैस्टो के सभी वायदे पूरे कर मैदान में आएगी।
उन्होंने सभी को 1 जून को आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाड़ू का बटन दबाकर करमजीत अनमोल के हाथ मजबूत करने की अपील की। अंत में आप के शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला ने आप प्रत्याशी करमजीत अनमोल, हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व समूची लीडरशिप का चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान भारी संख्या में विभिन्न पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों को आम आदमी पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, राकेश सितारा के अलावा भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता, पदाधिकारी व वालंटियरों के अलावा मोहल्ला निवासी मौजूद थे।