प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनावों में देश के लोगों को दी गई गारंटियो को पूरा किया जाएगा : विजय रुपानी


पंजाब में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने पर गैंगस्टर व नशा तस्करों का पूर्ण रूप में सफाया किया जाएगा

भाजपा के मोर्चों, मंडलों, बूथों के अध्यक्षों को लोगों से संपर्क बनाकर उनकी वोट को डलवाने के लिए दिन-रात एक कर देना चाहिए

मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लोकसभा चुनावों में लोगों को दी गई गारंटियों को इन दिन पूरा किया जाएगा तथा गारंटियों  का लाभ लाभपात्रियों को हर हालत में पहुंचाना यकीनी बनाया जाएगा। उक्त विचार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पंजाब भाजपा के प्रभारी विजय रुपानी ने आज भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग की अगुवाई में मोगा में मंडलों, मोर्चों, बूथों के अध्यक्षों के अलावा स्टेट मैंबरों, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के अवसर पर प्रकट किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व मेयर व स्टेट कमेटी मैंबर अक्षित जैन, लोकसभा हलका फरीदकोट के सह प्रभारी विजय शर्मा, महामंत्री मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मनिंदर कौर, जिला उपाध्यक्ष सुमन मल्होत्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, सीनियर नेता राकेश भल्ला, सीनियर नेता भजन लाल सितारा, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, बलदेव सिंह गिल, एस.सी. मोर्चा का अध्यक्ष सूरज भान, गीता आर्य, प्रोमिला मैनराय के अलावा काफी संख्या में भाजपा के मोर्चों, मंडलों तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। प्रदेश प्रभारी विजय रुपानी ने कहा कि आज जिस प्रकार पंजाब में गैंगस्टरों का बोलबाला है तथा नशा तस्करों द्वारा सरेआम नशा बेचा जा रहा है, अमन कानून की स्थिति खराब हो रही है तथा पंजाब में लोगों की जान-माल की रक्षा करने में पंजाब सरकार असफल साबित हुई हैं। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा पहली बार सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है तथा पंजाब के लोगों का भाजपा के उम्मीदवारों को काफी सहयोग व उत्साह मिल रहा है तथा भाजपा का वोट बैंक भी पंजाब में भारी संख्या में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा का बढा हुआ वोट बैंक 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब में लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आएगी। भाजपा की सरकार आने पर पंजाब में गैंगस्टर व नशा तस्करों का बिल्कुल सफाया किया जाएगा तथा पंजाब में अमन कानून की स्थिति को ठीक करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने गैंगस्टर तथा नशा तस्करों का सफाया किया है उसी प्रकार पंजाब में भी डबल इंजन की सरकार बनने पर पंजाब में बड़े स्तर पर विकास करके पंजाब की आर्थिक स्थिति को ठीक करके नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पहले ही देश के लोगों खासकर पंजाब के लोगों को मुफ्त राशन, मुफ्त गैस सिलेंडर, कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए आर्थिक सहायता, किसानों की आर्थिक सहायता तथा और भी कई तरह की योजना का लाभ लोगों को जमीनी स्तर पर दिया जा रहा है।

उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कहा कि अब चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं तथा अब भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा मोर्चों, मंडलों, बूथों पर जो कमेटियां बनाई गई हैं उन कमेटियों को लोगों से संपर्क बनाकर उनको केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों से अवगत करवाते हुए उनकी वोटों को डलवाने के लिए कार्य करना चाहिए तथा लोगों के साथ संपर्क करने तथा वोटें डलवाने में किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता सांसद हंसराज हंस को विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने विजय रुपानी के मोगा पहुंचने पर उनको बुके देकर उनका स्वागत किया तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता मोगा जिले में सांसद हंसराज हंस को विजयी बनाने में कोई कमी नहीं आने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *