मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
समाज सेवा के प्रकल्पों में हमेशा अग्रणी रहने वाली शहर की प्रमुख समाज सेवी संस्था संदेश फाउंडेशन की बैठक का आयोजन करके आगामी समाज सेवी प्रकल्पों को करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर संदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित सिंगल, सचिव साहिल सिंगला, कैशियर नरहरी भूषण सी.ए, सदस्य रोहित गर्ग सी.ए, सिद्धार्थ शर्मा, साहिल सिंगला, मोहित मंगला, अंकुर गुप्ता, गौरव मित्तल, महेश मंगला, सुमित बांसल, गौरव गोयल, अनुराग सिंगल, मधुर सिंगल, अमित गर्ग, हर्ष शर्मा, अमृत गोयल, हनी अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढक़र उत्तम सेवा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि संदेश फाउंडेशन जो मेडिकल सेवा को समर्पित होगी तथा समय-समय पर इलाका निवासियों को सेहत सहूलियतों को मुहैया करवाने के बारे में कार्य करेगी तथा अपने समाज सेवा व लोक भलाई के प्रकल्पों को इसी प्रकार जारी रखेगी। इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि क्लब द्वारा मेडिकल कैंप, जरूरतमंदों की सहायता करना, पौधारोपण करना, ब्लड डोनेशन कैंप, बढ़ती सर्दी के मद्देनजर वाटर कूलर फिल्टर आर.ओ लगवाने के अलावा समाज सेवा के प्रकल्प सर्वसम्मति से पारित किए गए हैं तथा क्लब द्वारा समाज सेवा को इसी प्रकार जारी रखने का फैसला लिया गया।