तपतेज सिंह मार्केट के दुकानदारों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का सीवरेज की समस्या का हल करवाने पर किया धन्यवाद


मोगा शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाना ही उनका मुख्य लक्ष्य : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

मोगा की तपतेज सिंह मार्केट के दुकानदार पिछले काफी समय से सीवरेज की समस्या से जूझ रहे थे। जिसको लेकर समूह दुकानदारों द्वारा गत दिवस मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को सीवरेज की मांग को लेकर एक मांग पत्र दिया था। जिस पर विधायिक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनकी मार्केट में जल्द ही सीवरेज की पाइप लाइन डलवा दी जाएगी। जिसे देखते हुए तपतेज सिंह मार्केट में सीवरेज की पाइप लाइन का काम शुरू हो गया है। जिसके लिए समूह दुकानदारों द्वारा मोगा विधायका डा,अमनदीप कौर अरोड़ा का धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि मोगा विधायाक ने बिना किसी देरी से यह काम शुरू करवा दिया है जिसके लिए वह उनके तहदिल से शुक्रगुजार है। 

इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि मोगा शहर के सर्वपक्षीय विकास के लिए वह हमेशा पंजाब की  भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाकर विकास कार्यों को पहल देकर करवा रही है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य मोगा शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाना है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी शहर निवासी को किसी प्रकार की समस्या पेश आती है तो वह उनके ध्यान में लाए। जिसका पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान गौरव गर्ग, संजीव कुमार बग्गा, अशोक कुमार, विकास कक्कड़, लक्की, संजीव तायल, मंदीप सिंह काका आदि दुकानदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *